



























रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के अटूट प्यार का त्यौहार है। जिसमें बहने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना करती है।
सावन पूर्णिमा के दिन होने वाले इस त्यौहार को अलग अलग तरीके से मनाया जाता है लेकिन उद्देश्य एक ही रहता है सभी की भलाई और शुभकामनाएं।
महीशौरी स्थित जी नेटवर्क के किड्जी प्ले स्कूल द्वारा आज रक्षा बंधन मनाया गया। जिसमें स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांध कर उनके कर्त्तव्य और शानदार काम के लिए कृतज्ञता जताई।
विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सभी बच्चों से स्नेह पूर्वक राखी बंधवाई और सभी बच्चों को सुभाशीष और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभाग के जितेंद्र कुमार झा, अमित कुमार, बीरेंद्र कुमार, वीर कमलेश कुमार , मिथिलेश कुमार,संजय कुमार, राणा रणधीर शर्मा, राजेश कुमार, रणजीत कुमार , रंजन कुमार, रौशन कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
बच्चों में परी, शिवानी, अयनांश, नित्या पांडे, आरूषि, आयुषी ,विद्या, सृष्टि, शिवांगी,निधि, सोनाली आदि उपस्थित थे।
शिक्षिकाओं पूनम मैम, नंदनी मैम, अंजू मैम ने सभी बच्चों को विद्युत विभाग के कार्यों से अवगत कराया और सभी का धन्यवाद दिया।